पंजाब के जिन इलाकों में फिलहाल अपग्रेडिड स्कूल नही है वहां सरकारी बसें बच्चो को निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी । ताकि बच्चे अपग्रेडिड स्कूलों में जाकर उच्च शिक्षा हासिल कर सके। इसको लेकर जल्द पायलट प्रोजेक्ट की शुरुवात की जायेगी।
पंजाब के जिन इलाकों में फिलहाल अपग्रेडिड स्कूल नही है वहां बच्चों को सरकारी बसें निशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी: CM मान
the-areas-in-the-punjab