पंजाब डेस्कः पंजाब से हिमाचल जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, हिमपात के चलते बंद हुई अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बहाल हो गई है। हालांकि सोमवार को फोर बाई फोर वाहनों में ही पर्यटकों को अटल टनल की ओर भेजा गया।
मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा टनल का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया जाएगा उसके बाद अगर हालात सामान्य हुए तो बुधवार को सभी पर्यटक वाहनों को अटल टनल सहित लाहौल पर्यटन स्थलों में जाने की अनुमति दे दी जाएगी। पिछले कुछ दिनों से मनाली आने वाले पर्यटकों की आमद में बढ़ी है।
सोमवार को 3 हजार पर्यटक वाहन सोलंगनाला पहुंचे। मनाली से बाहंग के बीच बी.आर. ओ. का सड़क मुरम्मत कार्य चल रहा है। इस कारण सुबह व शाम ट्रैफिक जाम लगा। दूसरी ओर सोलंगनाला में दिन भर ट्रैफिक जाम की समस्या भी गहराई। कुछ एक फोर बाई फोर पर्यटक वाहन ही सोलंगनाला से आगे भेजे, जबकि अधिकतर को सोलंगनाला में ही रोका गया।