नेशनल : विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादातर प्राइवेट ही रखते हैं। हालांकि फिर भी दोनों जब एक साथ नजर आते हैं तो सुर्खियों बटोर लेते हैं और इनके फैंन्स भी इनकी हर बात जानने को बहुत बेताब रहते हैं। अनुष्का शर्मा अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं, हालांकि अभिनेत्री ने अभी तक इन खबरों पर रिएक्शन नहीं दिया है।
इस बीच अनुष्का-विराट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामकर चलते नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर आ रहा है। अनुष्का को देखकर अपने उनके फैंन्स कहने लगे हैं कि 100% कंफर्म है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। वीडियो में अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हैं जिसमें वह अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश करती दिख रही हैं, जिससे अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी की चर्चा और भी तेज हो गई है।
वायरल क्लिप, जो कथित तौर पर बेंगलुरु के एक होटल का है, में अनुष्का अपने पति विराट कोहली के साथ हाथ में हाथ डाले चलती दिख रही हैं। दोनों इंडिया बनाम नीदरलैंड विश्व कप मैच के लिए बेंगलुरु गए हैं, जो 12 नवंबर को दिवाली पर होने वाला है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर अनुष्का-विराट के कई फैंस ने रिएक्शन दिया। वीडियो देखकर कई यूजर्स का कहना है कि अनुष्का 100 प्रतिशत प्रेग्नेंट हैं। एक फैन ने लिखा, “दूसरा विराट आने वाला है। वहीं कई फैंन्स कह रहे हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने अलग अंदाज में ही इस गुड न्यूज को अनाउंस करेंगे।