Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. MCX पर सोने का रेट करीब 70 रुपए गिरकर 58620 रुपए प्रति 10 ग्राम पर फिसल गया है. हालांकि, चांदी का भाव सपाट है. MCX पर चांदी का रेट 10 रुपए मजबूत होकर 71375 रुपए प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गई है.
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में हल्की मजबूती है. कॉमैक्स पर सोना 1931 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी कॉमैक्स पर हल्की तेजी के साथ 23.39 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गई है. सोने और चांदी में तेजी की वजह डॉलर इंडेक्स में नरमी और अमेरिकी महंगाई के आंकड़े हैं. निवेशकों को महंगाई के आंकड़ों का इंतजार है.
केडिया कमोडिटीज के अजय केडिया ने कहा कि चांदी की कीमतों में आगे तेजी देखने को मिल सकती है. इसके लिए 70600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें. इसके लिए 71900 रुपए प्रति किलोग्राम का अपसाइड टारगेट दिया है.