Gangster Jarnail Singh : गैंगस्टर जरनैल सिंह का मर्डर, गोलियां मारकर की हत्या, जानिए पूरा मामला

100
0

Gangster Jarnail Singh : अमृतसर से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। जिसमे गैंगस्टर जनरैल सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। गांव सठियाला में स्विफ्ट कार में सवार होकर आए गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के 4 नकाबपोश बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायर किए। बदमाशों ने उसे घर के पास ही दुकान के बाहर घेरकर गोलियां चलाईं। बाद में वह वहां से फरार हो गए। इस हमले का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसके नकाबपोश बदमाश दुकान के बाहर पहुंचते हैं। जरनैल सिंह उन्हें देखकर अंदर की तरफ भागने लगता है, तभी वे फायरिंग कर देते हैं। एक के बाद एक उस पर करीब 20 राउंड फायर किए।