काग्रेंस के कद्दावर नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और बहुत मेहनत से चुनाव लड़ रहे हैं। देखने में आ रहा है कि आज जालंधर के पोलिंग बूथों पर और लोगों से बात करके ऐसा लग रहा है कि चन्नी आसानी से जालंधर से लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हो सकते हैं। हालांकि जालंधर में काग्रेस के पांच विधायक हैं, फिर भी चन्नी को चुनाव उतना आसान नहीं लग रहा था, जितना कि होना चाहिए था। लगता है कि आम आदमी पार्टी के वोट प्रतिशत कुछ कम होगेँ।
चन्नी लगभग सभी उम्मीदवारों से काफी आगे हैं। बीजेपी की वोट प्रतिशत भी पिछली बार से बढ़ जाएगी