पंजाब में अमित शाह की रैली का विरोध, किसानों ने जमकर की नारेबाजी

60
0

लुधियाना : महानगर की दाना मंडी में आज देश गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली रैली के विरोध में लाडोवाल चौक में किसान संगठनों ने रोष  प्रदर्शन करके नारेबाजी की। रोष  प्रदर्शन में किस संगठन ने अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

मौके पर जिला प्रशासन द्वारा किसान संगठनों को लुधियाना की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई जिसके कारण किसान संगठनों द्वारा लाडोवाल चौक में ही प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने लडोवाल चौक में ट्रैफिक को डिवाइड करते हुए हंबड़ा रोड की तरफ मोड़ दिया गया है।