Faridkot News: बैंच पर बैठने को लेकर हुआ झगड़ा, युवक की पीट-पीटकर की हत्‍या; तीन गंभीर रूप से घायल

73
0

फरीदकोट: स्थानीय ड्रीम सिटी में घर के बाहर लगे बैंच पर बैठने को लेकर युवकों में हुई लड़ाई में लड़ाई छुड़ाने के लिए गए युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। जबकि तीन अन्य युवक गंभीर घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में स्थानीय मचाकी मल सिंह रोड स्थित ड्रीम सिटी निवासी एएसआई बलदेव सिंह पुत्र आत्मा सिंह द्वारा पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार उनकी ड्यूटी बठिंडा रिफाइनरी में है। उनके दो बेटे हैं जिनमें से बड़ा सुखजिंदर सिंह चंडीगढ़ में नौकरी करता है जबकि छोटा तेजिंदर सिंह यहीं रहता है। बलदेव सिंह के अनुसार उन्होंने गली में घर के आगे बैंच रखा हुआ है जहां गली निवासी भी आकर बैठ जाते हैं।

गत 5 अक्तूबर को इसी बैंच में अर्शदीप सिंह व जश्नदीप सिंह बैठे हुए थे तो उनके पड़ौस में रहने वाले संदीप उर्फ बोनी पुत्र तरसेम ने उन्हें वहां बैठने से रोका था। इसी कारण गत् दिवस रात को लगभग साढ़े नौ बजे र्जर्शदीप सिंह व जश्नदीप सिंह पैदल गली में जा रहे थे तो संदीप बोनी ने उन्हें आवाज लगाई और इसके पश्चात वे आपस में लड़ने लगे। जिसके चलते उनका पुत्र तेजिंदर सिंह उन्हें छुड़ाने लगा। परन्तु संदीप बोनी व उसके साथ आए 8-10 अन्य लड़कों ने उन सभी को पीटना शुरू कर दिया। शोर सुन कर वे और उनकी पत्नी भी भाग कर बाहर आ गए।