एक्साइज विभाग व CIA को मिली कामयाबी, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त

56
0

लुधियाना : जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट को सख्ती से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में मंगलवार को एक्साइज विभाग और सी.आई.ए पुलिस ने सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति से 60 बोतल देसी शराब जब्त की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध गतिविधि के बारे में सूचना के आधार पर की गई। यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर (एक्साइज), पटियाला जोन उदय दीप सिंह सिद्धू के निर्देशों पर की गई, जिसमें टीमों ने कार्रवाई की और आदर्श नगर के पास एल.आई.जी फ्लैट्स के निवासी जॉनी मेहरा के कब्जे से शराब जब्त की गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी प्लास्टिक के थैले में शराब ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 7 में एक्साइज एक्ट की धारा 61-1-14 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।