नगर निगम बटाला द्वारा शानदार प्रयास, एसैस्मैंट रजिस्टर में प्रार्प्टी ट्रांसफर करने संबंधी लगा विशेष कैंप

municipal-corporation-batala-by-shan

54
0

बटाला: भगवंत सिंह मान मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों की भलाई हेतु काम करने के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहती है और लोगपिक्षय फैसले लेकर आम लोगों को राहत दी जा रही है। यह प्रगटावा करते हुए बटाला के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने बताया कि उनकी भी हमेशा पहल रही है कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। विधायक शैरी कलसी ने कहा कि उनको पता चला था कि लोगों के भारी जुर्माने करके प्रार्प्टी ट्रांसफर करने के केस काफी समय से पेंडिंग हैं, जिस संबंधी उन्होंने नगर निगम बटाला के कमिश्नर डा. शायरी भंडारी के साथ इस संबंध में विचार विमर्श किया।

विधायक शैरी कलसी ने आगे बताया कि इसको मुख्य रखते हुए नगर निम बटाला द्वारा एसैस्मैंट रजिस्टर में प्रार्प्टी ट्रांसफर करने संबंधी विशेष कैंप, कार्यालय नगर निगम के कमरा नं. 1 में सुबह 9 बजे से आज 17 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के भारी जुर्माने करके प्रार्प्टी ट्रांसफर करने के केस काफी समय से पेंडिंग हैं, उन केसों को सिर्फ 500 रु पए पैनलटी लगा कर ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों को अपील की कि इस कैंप में आकर इस विशेष कैंप का लाभ उठाया जाए तांकि उनको बाद में कोई मुश्किल पेश न आए। इस अवसर पर बातचीत करते हुए नगर निगम कमिश्नर-कम-एस.डी.एम बटाला डा. शायरी भंडारी ने बताया कि बटाला के विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी और जिला गुरदासपुर के जिलाधीश डा. हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में बटाला निवासियों की समस्याओं को दूर किया जा रहा है और ऐतिहासिक व धार्मिक शहर बटाला के सौंदर्यीकरण हेतु विशेष प्रयास किए गए हैं।