अमलोह: अमलोह के गांव सालाना दुल्ला सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब में भोग समारोह के बाद गोली चल गई जिस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से चीख-पुकार मच गई और वहां मौजूद सभी लोगों का दिल कांप उठा। जानकारी के अनुसार गांव के गुरुद्वारा साहिब में जब भोग समारोह खत्म हुआ तो गोली चल गई।
इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।