चिंतपूर्णी : शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान एक श्रदालु महिला की ऐसी भक्ति देखने में सामने आई, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। ये श्रदालु महिला पंजाब की रहने वाली है और माता रानी की भक्त हैं। श्रावण अष्टमी मेले के पांचवें दिन माता रानी की ये भक्त अमनदीप कौर हाथों में जोतें जलाकर और पैरों के बल चलकर माता चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंची।
यहीं नहीं इस महिला के साथ इसके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। परिवार के सदस्यों में अमनदीप कौर के देवर हैप्पी ने बताया की वे हर साल ही इस तरह हाथों में जोतें जलाकर मां के दर आते हैं। उन्होंने बताया कि वे जिला अमृतसर के जंडाला के रहने वाले हैं और माता रानी अपने सभी भक्तों पर कृपा बनाए रखे और सबकी मनोकामना पूरी कर सुख शांति दें।
बताते चले कि चिंतपूर्णी में चल रहे श्रावण अष्टमी मेले में कई भक्त पैदल यात्रा, तो कई दंडवत तो कई हाथों में जलाकर माँ के दर पहुंच रहे हैं और श्रदालुओं की ऐसी भक्ति को मन्दिर आने जाने वाले अन्य श्रदालु भी प्रणाम करते नजर आ रहे हैं।