पंजाब के हर ड्रोन का होगा रजिस्ट्रेशन, केंद्र ने माना CM Mann का सुझाव

every-drone-of-punjab-ka-hoga-r

133
0

अमृतसर : पंजाब में सीमा पार से आने वाली ड्रोन की गतिविधियों को देखते हुए अब हर ड्रोन का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने यह सुझाव केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया है। जिसके मुताबिक अब राज्य में हर ड्रोन रजिस्टर्ड होगा। जिससे ड्रोन का पता चल सकेगा कि ड्रोन कहां का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस संबंध में देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिलते रहते हैं और ड्रोन की समस्या बहुत गंभीर है क्योंकि ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स, हथियार और अब पैसा आने लगा है और पंजाब पुलिस इससे निपटने में पूरी तरह सक्षम है।