रिकार्ड 14247 मैगावाट के स्तर पर पहुंची बिजली की डिमांड

record-14247-mw-level-p

110
0

लुधियाना : 14 जिलों में धान की रोपाई शुरू होने और गर्मी बढ़ने से बिजली की डिमांड रिकार्ड स्तर पर पहुंचने लगी है। सोमवार को बिजली की डिमांड रविवार के मुकाबले 2378 मैगावाट बढ़कर 14247 मैगावाट तक पहुंच गई। पिछले 2 सालों में बिजली की डिमांड का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। 21 जून से बाकी 8 जिलों में भी रोपाई शुरू होनी है ऐसे में इस बार पावर डिमांड 16 हजार मैगावाट तक पहुंचने का अनुमान है। बिजली की खपत एक साथ न बढ़े इसके लिए पंजाब सरकार ने धान की रोपाई के लिए पंजाब को 3 जोनों में बांटा है। पहले जोन में फिरोजपुर, फरीदकोट, पठानकोट, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, नवाशहर व तरनतारन को शामिल किया गया है। इन जिलों में 16 जून से धान की रोपाई शुरू की गई है जबकि दूसरे जोन में लुधियाना, रूपनगर, मोहाली, कपूरथला, फाजिल्का, बठिंडा व अमृतसर को रखा गया है। इन जिलों में सोमवार से रोपाई शुरू की गई। जबकि जालंधर, मोगा, मुक्तसर, होशियारपुर, संगरूर, मालेरकोटला, बरनाला व मानसा में 21 जून से धान की रोपाई शुरू की जानी है। सोमवार को जैसे ही लुधियाना समेत 7 जिलों में रोपाई शुरू हुई वैसे ही बिजली की डिमांड में भी एकदम से बढ़ौतरी दर्ज की गई। हालांकि खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरे पंजाब में धान की रोपाई 20 जून के बाद रफ्तार पकड़ेगी। ऐसे में बिजली की डिमांड के सारे रिकार्ड टूटने की संभावना है।