फरीदकोट के बिजली कर्मी की मौत:DMC लुधियाना में तोड़ा दम; 5 दिन पहले पावर ग्रिड में ब्लास्ट से 3 झुलसे थे

96
0

फरीदकोट :- गोलेवाला कस्बे में 66KV के पावर ग्रिड में 5 दिन पहले दोपहर बाद अचानक ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट होने से भयानक आग लगी थी। जिसमें 3 बिजली कर्मी जसमेल सिंह, गोल्डी व कुलदेव सिंह झुलस गए थे। इनमें से कुलदेव सिंह निवासी गांव मेहराज जिला बठिंडा की गुरुवार सुबह DMC लुधियाना में इलाज के दौरान मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कुलदेव सिंह की हालत बिगड़ने के कारण उसे गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल फरीदकोट से DMC लुधियाना में रेफर कर दिया गया थ। कुलदीप सिंह 60 फीसदी से ऊपर जल गया था। कुलदीप सिंह अपने पीछे पत्नी और एक बेटे को छोड़ गया।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र सिंह, संयुक्त सेक्रेटरी डॉक्टर जगजीत सिंह, गोलेवाला मार्केट प्रधान सुखदेव सिंह सुखा, समाजसेवी डॉ. बलजीत शर्मा, बाबा फरीद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह बराड़ व मार्केट के दुकानदारों द्वारा बिजली घर पहुंचकर SDO बलविंदर सिंह व स्टाफ के साथ दुख व्यक्त किया।