Punjab : सिविल सर्जन व एस.एम.ओ. को चुनाव आयोग का नोटिस, जानें क्या है मामला

40
0

जालंधर : जालंधर के सिविल सर्जन जगदीप चावला और सीनियर मेडिकल अफसर सुखविंदर सिंह को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। दरअसल ग्लोबल ह्यूमन राइट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आयोग ने उक्त अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

सोसाइटी का कहना है कि वह समय-समय पर राज्य और जिले के अपराधों का डाटा कलैक्ट करते हैं। इसी के तहत जालंधर सिविल सर्जन से भी इस संबंध में डाटा मांगा गया था। सोसाइटी का कहना है कि खाना, मिठाई की दुकानों के निरीक्षण को लेकर कई शिकायतें भेजी गई थीं, मगर  उक्त अधिकारियों ने उनकी शिकायतों को लेकर लापरवाही बरती थी। न तो शिकायतों पर कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया गया।  वहीं अधिकारियों ने आज इस संबंध में अपना जवाब फाइल किया है।