हिसार में खनन कारोबारियों पर ईडी की रेड

mining-businessmen-in-hisar

102
0

हिसार: हरियाणा के हिसार में प्रवर्तन निदेशालय  की टीमों ने खनन कारोबारी वेदपाल तंवर, हांसी में कांग्रेस के दिवंगत नेता सुरेंद्र मलिक और अर्बन एस्टेट निवासी एडवोकेट वजीर कोहाड़ के घर पर गुरुवार को छापा मारा। ईडी की टीमें पुलिस के साथ पहुंची तथा रेड के दौरान किसी को घर से बाहर नहीं जाने दिया। समाचार लिखे जाने तक ईडी की कार्रवाई चल रही थी। तीनों कारोबारी भिवानी के खानक डाडम खनन कारोबार से जुड़े हैं। तंवर तोशाम के रहने वाले हैं और मिर्चपुर कांड में उन्होंने दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था। उस समय भी वह काफी चर्चा में आए थे। कांग्रेसी नेता सुरेंद्र मलिक किरण चौधरी के नजदीकी थे। ईडी टीमों ने केंद्रीय सुरक्षा बल इनके घरों के बाहर तैनात कर दिये है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से ईडी के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है।

रेड के दौरान घर से बाहर आई पत्नी ने कहा कि पूरे परिवार को सुबह आठ बजे से पूरे परिवार को बिठाकर रखा है। उनके पति घर पर नहीं हैं। ये लोग बता भी नहीं रहे कि क्यों आए हैं। करीब पांच मिनट तक हंगामा देख सुरक्षाकर्मी उन्हें घर के अंदर ले गए। इस दौरान तंवर के निकली नौकरानी की भी सुरक्षा बलों नोंक झोंक हो गई। वहीं तंवर से मिलने लोगों को भी सुरक्षाकर्मियों ने अंदर नहीं घुसने दिया। हांसी में मलिक के उमरा रोड स्थित आवास पर रेड के दौरान भी उनके परिवार के सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। रेड सुबह सात बजे हुई। मलिक का एक माह पहले बीमारी के कारण निधन हुआ था। रेड के समय मलिक के माता-पिता, पत्नी दीपाली, उनका लड़का दुष्यंत और उनके भाई की पत्नी मोनिका आवास पर मौजूद थे। मलिक राज्य की पूर्व मंत्री किरण चौधरी के काफ़ी करीबी थे और कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे।