रंजीत एवेन्यू में शराब कारोबारी के घर सुबह से ED की रेड जारी

liquor store in ranjit avenue

55
0

अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में एक शराब कारोबारी के घर पर आज सुबह से ईडी की छापेमारी चल रही है। ईडी की टीमों ने अमृतसर के अलावा मोहाली में शराब कारोबारी और आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह के घर पर भी छापेमारी की। अमृतसर का यह शराब कारोबारी कुलवंत सिंह की शराब कंपनी में शेयरधारक बताया जाता है। जिसके पास मोहाली और अमृतसर समेत कई जिलों में शराब के ठेके हैं। हालांकि, अमृतसर में उक्त कारोबारी की अन्य शराब कारोबारियों के साथ पार्टनरशिप है। हालांकि, ईडी के किसी भी अधिकारी ने अभी तक मीडिया से बात नहीं की है और न ही शराब कारोबारी और न ही उनके किसी प्रतिनिधि ने छापेमारी के बारे में मीडिया से बात की है।