हिंदू समाज के कड़े विरोध के चलते शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर रोड़ पर खुला गया शराब ठेका आज दोपहर बाद बंद कर दिया गया

211
0

धार्मिक स्थलों व शिक्षण संस्थानों के आसपास खुले शराब ठेके बंद करवाने के लिए हिंदू समाज ने अभियान छेड़ दिया है।शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के पास खुले शराब ठेके के खिलाफ आज प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर ठेके बंद करवाने की मांग की गई। हिंदू समाज के कड़े विरोध के चलते शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर रोड़ पर खुला गया शराब ठेका आज दोपहर बाद बंद कर दिया गया। हिंदू समाज ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग की है कि इस रोड़ पर खुले और शराब ठेके और अहाते भी बंद करवाए जाएं। बता दें कि कुछ दिन पहले प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर रोड़ पर शऱाब का ठेका खोल दिया गया। शराब ठेकेदारो की इस कार्रवाई का हिंदू समाज द्वारा तीखा विरोध जताया गया।