PM मोदी के प्रयासों से गुरबाणी का 19 भारतीय भाषाओं में अनुवाद हो रहा है: भाजपा नेता

49
0

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता ने सिखों के लिए की गई पहलों के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और दावा किया कि उनके प्रयासों के कारण गुरबाणी का 19 भारतीय भाषाओं के साथ-साथ स्पेनिश में भी अनुवाद किया जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि गुरुनानक देव की जयंती 550वें प्रकाश पर्व पर शुरु हुआ प्रयास फलीभूत हो रहा है और यूनेस्को की मदद से, गुरबाणी का स्पेनिश जैसी अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में भी अनुवाद किया जा रहा है, जो यूरोप में दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है।

आर.पी. सिंह ने पिछली गैर-भाजपाई सरकारों पर लंबे समय से चली आ रही सिखों की समस्याओं को हल करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास करने में विफल रहने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा, पहले, सिख समुदाय के लोग पंजाब में स्थित डेरा बाबा नानक से दूरबीन के माध्यम से पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकते थे, लेकिन मोदी जी ने करतारपुर गलियारा खुलवाया।