पठानकोट :- पठानकोट के मनवाल गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। आपको बता दे कि एक पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान उसे गंभीर रूप से घायल करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सुचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
लेकिन इलाज के दौरान युवक की मत्यु हो गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले पर डीएसपी लखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया है और चार से पांच लोग मौके से भाग गए हैं। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।