सुशील रिंकू के पक्ष में केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में किया डोर टू डोर चुनाव प्रचार

52
0

राकेश राठौर ने चुनाव प्रचार को दी धार; दुकानदारों से सुशील रिंकू के पक्ष में मतदान करने की अपील

 

जालंधर,17मई: ( )भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री एवं जालंधर शहर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने सुशील रिंकू के पक्ष में चुनाव प्रचार को धार देते हुए आज केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में पढ़ते स्टेशन रोड और मंडी फैंटनगंज में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान राकेश राठौर ने लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा लोग भलाई के लिए चलाई गई योजनाओं से अवगत करवाया और सभी दुकानदारों से सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की ताकि जालंधर को देश की विकास की रफ्तार के साथ मिलाया जा सके और सभी दुकानदारों से अपनी और अपने परिवार जनों को सुशील रिंकू को वोट देने का आग्रह किया। इस इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष, अमरजीत सिंह अमरी, संजीव मिंटू ,दविंदर मिंटू, मनीष विज,नय्यर जी,राजेश अग्निहोत्री, सनी वर्मा,अजय चोपड़ा, अमित भाटिया नितिन बहरोल,वरुण नागपाल, हेमंत पाठक ,नितिन महेंद्रु ,व अन्य मौजूद थे।

कैप्शन
सुशील रिंकू के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री राकेश राठौर, अमरजीत सिंह अमरी, संजीव मिंटू दविंदर मिंटू,सनी शर्मा, मनीष विज,नय्यर जी, संजीव मिंटू, राजेश अग्निहोत्री, सनी वर्मा, अमित भाटिया अजय चोपड़ा, व अन्य