कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे डीके शिवकुमार…कर्नाटक में किसके सिर सजेगा ताज?

58
0

नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे. कर्नाटक के चुनावी नतीजे आए तीन बीत चुके हैं और अब तक कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पा रही है. सीएम को चुनने की यह कवायद तमाम नेताओं को बेंगलुरु से दिल्ली तक ले आई है. मुख्यमंत्री की रेस में दो नाम सबसे आगे हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया दोनों इस पद के दावेदार हैं. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पार्टी नेताओं की अहम बैठक जारी है.

सिद्धारमैया एक दिन पहले से दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. वहीं डीके शिवकुमार आज सुबह दिल्ली पहुंचे. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस भले ही जीत गई है, लेकिन सीएम तय करना उसके लिए एक चैलेंज हो गया है. एक तरफ वह डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच उलझन में है तो इस बीच कुछ और समूहों ने सीएम पद के लिए दावा ठोक दिया है. लिंगायत समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले ऑल इंडिया वीरशैव महासभा का कहना है कि उनके समाज का मुख्यमंत्री होना चाहिए.संगठन ने कहा कि कांग्रेस से 34 लिंगायत विधायक जीते हैं, ऐसे में समुदाय को सीएम के तौर पर प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. इस बार कांग्रेस की जीत के पीछे लिंगायत वोटों का अहम योगदान माना जा रहा है.