आय से अधिक मामला:विजिलेंस ने पूर्व MLA सत्कार कौर गेहरी और उनके पति को किया राउंड अप

Disproportionate Vigilance

213
0

फिरोजपुर : विजिलेंस की तरफ से पूर्व विधायक सत्कार कौर गेहरी और उनके पति जसमेल सिंह लाडी गेहरी को विजिलेंस आय से ज्यादा मामले में राउंड अप किया। कांग्रेस सरकार में फिरोजपुर देहात से सत्कार कौर विधायक थी और कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से टिकट नहीं दी थी जिसके बाद फिर उहोंने भाजपा ज्वाइन की थी। विजीलेंस की तरफ से आमदन से ज्यादा संपत्ति के मामले में कई पर पूछताछ की जा चुकी है और आज पूर्व विधायका सत्कार कौर गेहरी और उनके पति जसमेल सिंह लाडी गेहरी को राउंडअप कर लिया गया है।