Jalandhar : ‘LB’ स्पा के नाम से शहर के इस इलाके में चल रहा गंदा धंधा

150
0

जालंधर  :  करीब 4-5 महीने तक शहर के अधिकतर इलाकों में स्पा सैंटर बंद रहे। पुलिस प्रशासन ने सख्ती बनाई रखी, लेकिन शहर में अब कुछ लोगों ने पुलिस की परवाह किए बिना स्पा सैंटर खोलने शुरू कर दिए हैं, जिसके कारण अराजकता बढ़ने की संभावना पैदा हो गई है। जानकारी के अनुसार माडल टाऊन इलाके में चुनमुन मॉल के अंदर एक स्पा सैंटर शुरू हुआ है, जहां पर स्पा के नाम पर गंदा धंधा चलाया जा रहा है। LB नाम से चल रहे इस सैंटर में लोगों से भारी भरकम राशि लेकर उन्हें सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

 सैंटर में आने वाले ग्राहकों से 4 से 5 हजार तक वसूले जाते हैं तथा उन्हें स्पा के नाम पर कुछ स्पैशल सेवाएं दी जाती हैं। सैंटर में ग्राहकों से काऊंटर पर अलग से पैसे लिए जाते हैं, जबकि बाकी की राशि अंदर कैबिन में लड़की द्वारा प्रदान सेवाओं पर आधारित होती है। स्पा सैंटर मालिकों की तरफ से स्टीम बॉथ, टर्किश बॉथ तथा जकूजी की सुविधा होने का दावा किया जाता है, लेकिन ये सब प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए लिए हैं जबकि असलियत में कुछ और ही काम चल रहा है।