Dera Baba Murad Shah नकोदर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों की मदद के लिए पंजाब सरकार को दिए 1 करोड़ रुपये

dera-baba-murad-shah-nakodar-affected-flood

168
0

चंडीगढ़ : पंजाब में आई बाढ़ से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पंजाब के कई इलाके इसकी चपेट में हैं। वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों की मदद के लिए डेरा बाबा मुराद शाह नकोदर ने पंजाब सरकार को 1 करोड़ रुपये का चेक दिया है। यह राशि ट्रस्ट के मुख्य सेवादार गुरदास मान के नेतृत्व में मानवता की सेवा के लिए दी गई। पंजाब में जब भी कोई समस्या आती है तो डेरा बाबा मुराद शाह ट्रस्ट मदद के लिए आगे आता है।