पटियाला में डेंगू के कहर, अब तक 35 मरीज आए सामने

dengue-wreaks-in-patiala

63
0

पटियाला : पंजाब में बारिश के पानी के जमाव के साथ-साथ डेंगू के मामले भी लगातार मिल रहे हैं। जिसके चलते अब पटियाला में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। अब तक पटियाला में डेंगू के 35 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 17 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। माता कौशल्या हॉस्पिटल में मौजूद सरकारी डॉक्टर सुमीत का कहना है कि इस डेंगू मच्छर से सिर्फ डेंगू की बीमारी ही नहीं बल्कि चिकनपॉक्स और अन्य बीमारियां भी होती हैं। सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज पटियाला शाही इलाके से मिले हैं। पिछली बार से ज्यादा इस बार डेंगू के मरीज आए हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि डेंगू जैसी बीमारी से बचने के लिए लोगों के घरों के आसपास या कहीं भी जमा बारिश का पानी या गंदा पानी वहां से हटा दें।