Delhi Fire : मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, जान बचाने के लिए छत से कूदे छात्र

delhi-fire-coaching-from-mukherjee-nagar

59
0

नई दिल्ली : Mukherjee Nagar Fire : दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आज आग लग गई, जिसके बाद छात्रों को रस्सी के सहारे कूदकर जान बचानी पड़ी। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और रस्सी के सहारे रेस्कयू अभियान चलाया गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के वक्त करीब 400 छात्र मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक, यह आग बिजली के मीटर में लगी थी, जिसके बाद पूरे कोचिंग सेंटर में धुआं फैल गया। जिसके बाद छात्रों ने खिड़की से कूदकर रस्सी के सहारे अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना के बाद हड़कंप मच गया और मौके पर दमकल विभाग की 11 गाड़ियां पहुंची। रस्सी के सहारे कूदने के चलते 4 छात्र जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Mukherjee Nagar Fire : पुलिस के अनुसार, बिजली के मीटर में आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में धुआं उठ गया। धुआं उठने के बाद कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्र पैनिक हो गए और नीचे भागने के लिए बिल्डिंग की खिड़की से बाहर रस्सी के जरिए कूदने लगे।