रक्षा मंत्रालय ने एचएएल को दिया 97 तेजस लड़ाकू विमान खरीद का ठेका

57
0

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए 97 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए एमके-1ए) तेजस खरीदने के लिए एयरोस्पेस क्षेत्र की प्रमुख सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक ठेका दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इन लड़ाकू विमानों की अनुमानित कीमत 67,000 करोड़ रुपये है।

तेजस विमान हवाई युद्ध और आक्रामक हवाई सहायता मिशनों के लिए अहम हैं जबकि टोही और जहाज-रोधी अभियान इसकी अन्य विशेषताएं हैं। नवंबर में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय वायु सेना के लिए 97 और तेजस विमान खरीदने की परियोजना को स्वीकृति दे दी थी। उसने भारतीय वायु सेना के अपने सुखोई-30 लड़ाकू विमानों के बेड़े को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा उन्नत बनाए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी थी।