31 जुलाई 2023 को सी॰जे॰एस॰ पब्लिक स्कूल में बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए स्कूल प्रबंधक और हमारी योग्या प्रधानाचार्य डॉ॰रवि सुता के दिशा निर्देशों में कक्षा सातवीं व कक्षा आठवीं के चारों हाउसों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता करवाई गई। वाद-विवाद का विषय रहा ‘मूल्यों के बिना शिक्षा अधूरी है।’ जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर पूरे उत्साह से भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के विजेता रहे:
कक्षा सातवीं ए की अर्पिता सच्चदेवा हाउस ने प्रथम स्थान, कक्षा सातवीं ए की मन्नत पुरी हाउस ने द्वितीय स्थान व सेहजप्रीत कोर हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल की चेयरपर्सन मैडम नीना मित्तल तथा प्रधानाचार्य डॉ॰ रवि सुता द्वारा बच्चों के प्रयास व उत्साह की सराहना की गई तथा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिए।