लुधियाना सेंट्रल जेल में भेदभरी परिस्थितियों में एक कैदी की मौत, परिवार वालों ने STF पर लगाए आरोप

53
0

लुधियाना की सेंट्रल जेल में आज भेदभरी परिस्थितियों में एक कैदी की मौत हो गई है। मृतक कैदी के परिवारवालों ने STF पर गंभीर आरोप लगाए है। आपको बतादें की कुछ दिन पहले ही STF ने कैदी पर मुक्द्म्मा दर्ज कर उसे जेल भेजा था।