जालंधर : गांव रायपुर की नहर से एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला है। इसके चलते इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर गांव वासियों ने थाना मकसूदा की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. हरबंस पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे तथा कड़ी में मशक्कत के बाद शव को बाहर निकला गया। शव बाहर निकाल कर उसकी तलाशी ली गई लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई।
बता दें कि करीब 2 साल पहले भी इसी नहर में से दो महिलाओं के शव मिले थे जिनकी पहचान पुलिस आज तक नहीं करवा पाई है। इनमें से एक महिला की तो गोली मारकर हत्या की गई थी। आज मिले शव को बाहर निकाल कर देखा तो युवक मूल रूप से नेपाली लग रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों को मृतक की फोटो भेजी है ताकि शव की पहचान हो सके।