Manikaran में मिले युवक और युवती के शव, हत्या का अंदेशा, जांच में जुटी पुलिस

86
0

कुल्लू (सृष्टि) : कुल्लू के मणिकर्ण में कुल्लू पुलिस की टीम ने युवक और युवती का शव बरामद किया है। वहीं इन दोनों शव को अब पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर अस्पताल भेजा जा रहा है। इसके अलावा दोनों की हत्या का भी अंदेशा जताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अब आगामी कार्रवाई शुरू की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मणिकर्ण के समीप हुई। जहां पर एक गर्म पानी के कुंड में युवक व युवती का शव बरामद किया गया। दोनों के शरीर पर चोट के निशान है और दोनों के शव नग्न अवस्था में पाए गए।

सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस और थाना प्रभारी मनीष शर्मा मौका पर पहुंच गए और घटना स्थल पर मौजूद सभी तथ्यों की बारीकी से जांच शुरू कर दी। एएसपी संजीव चौहान ने बताया कि पानी के कुंड में युवक और युवती मृत पाए गए हैं। दोनों की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है और इस बारे स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।