फरीदकोट: फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार ने एक कार्यालय आदेश जारी कर दफ्तरों में जींस और टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि ऑफिस में केवल फॉर्मल ड्रेस ही पहनकर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे पहरावे से आम जनता पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता।
DC ने सरकारी दफ्तरों में जींस और टी-शर्ट पर लगाया प्रतिबंध
dc-live-in-government-offices