पाकिस्तान की तरफ टूटा बांध, पंजाब के कई गांव बाढ़ की चपेट में, अलर्ट जारी

83
0

पंजाब में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। फिरोजपुर बाढ़ के पानी की दोहरी मार झेल रहा है। जानकारी के मुताबिक जीरो लाइन के पास पाकिस्तान की तरफ बांध टूटा है। इसके बाद जहां पानी तेजी से भारत में प्रवेश कर रहा है, वहीं सीमा पर लगी कंटीली तारें भी पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं। यहां 80 से 70 गांव प्रभावित हुए हैं।

सेना और बीएसएफ लोगों को निकालने में जुटी हुई है। हुसैनीवाला सीमा के पास पाकिस्तानी गांवों कालंजर, रज्जीवाला और अक्कूवाला में बने बांध टूटने से पानी पंजाब की ओर बढ़ने लगा है। आने वाले कुछ घंटों में पंजाब के कई सीमावर्ती गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। आसपास के गांवों के गुरु घरों में बचाव के लिए आवाजें दी जा रही हैं।

वहीं दूसरी तरफ ब्यास और सतलुज नदियों में भी जलस्तर बढ़ सकता है. दरअसल, भाखड़ा बांध प्रबंधन ने अगले दो दिनों तक पौंग बांध और भाखड़ा बांध से करीब 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया है। ब्यास के आसपास के इलाकों में अभी कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है, लेकिन सतलुज में पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में दिक्कत हो सकती है।