Crime News : पुरानी रंजिश के चलते मामा-भांजे आये आमने-सामने दिया बड़ी वारदात को अंजाम

crime-news-due-to-old-enmity

69
0

जालंधर: शहर के बस्ती अड्डे के पास 2 पक्षों में खूनी विवाद होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर मामा-भांजों में गंभीर टकराव हो गया। इस दौरान मामा द्वारा हमले के कारण दोनों युवक घायल हो गया जिसे सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। इनमें से एक युवक गंभीर घायल है जिसका इलाज चल रहा है और दूसरे के सिर पर चोटें लगी है।

इस दौरान घायल युवक ने बताया कि इससे पहले भी उसके मामा रास्ते में आते-जाते जानबूझ कर लड़ने के लिए उकसाते थे। लेकिन हर बार लड़ाई से बचते रहे। इस दौरान घायल युवक की मां ने कहा कि अपने बच्चों के तरह पाल पलोस बड़े किए गए भाईयों ने ही उनके ऊपर जानलेवा हमला किया है। इस विवाद का कारण प्रॉपर्टी का केस बताया जा रहा है। इस दौरान घायल की मां ने कहा कि उसके बच्चों को उसके ही भाईयों से जान का खतरा है, उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। इनके नाम नीटा, विक्रांत भल्ला, रिक्की भल्ला हैं।

महिला ने यह भी बताया कि उनकी अपने मायके वालों से काफी सालों से बातचीत बंद है। आज नीटा व रिक्की भल्ला ने उन दोनों भाईयों पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान हमलावर मामा ने उनके गले से सोने की चेन भी उतार ली है। पहले ने दोनों मामा ने गाली गलौच करनी शुरू कर दी, जब युवकों ने ऐसा करने से मना किया तो तेजधार हथियारों से वार कर दिया।