भिवानी में अपनी मांगों को लेकर कारपोरेशन कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

bhiwani-in-your-demands

47
0

भिवानी:अपनी 30 सूत्रीय मांगों के समर्थन में ऑल हरियाणा कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन के बैनर तले अभियंता शहरी मंडल के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। आज का धरना राज्य कमेटी एएचपीसी वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर किया गया। इस धरने में बवानीखेड़ा सब यूनिट, तोशाम सब यूनिट और लोकल भिवानी की तीन सब यूनिटों और शहरी मंडल के कार्यालय के कर्मचारियों ने बढ़चढक़र भाग लिया

निगम प्रबंधन और सरकार को चेताया कि जल्द ही 30 सूत्रीय मांगपत्र पर बातचीत के माध्यम से मांगों का हल किया जाए। अन्यथा कर्मचारी आगामी आंदोलन के रूप में 29 अगस्त से 19 सितंबर तक मुख्य अभियंता कार्यालयों पर धरने प्रदर्शन किये जाऐंगे। इसी कड़ी में हिसार जोन के कर्मचारी 29 अगस्त का हिसार मुख्य अभियंता के कार्यालय पर धरना देकर अपना विरोध जताऐंगे। इस मौके पर कर्मचारी प्रधानों ने पुरानी पेंशन लागू करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, कौशल रोजगार निगम को भंग करने, समान काम समान वेतनमान, कर्मचारियों के उत्पीडऩ को बंद करने, निजीकरण बंद करने सहित अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने की मांग की।