फिरोजपुर में मोबाइल को लेकर हुआ विवाद ,दो सगे भाइयों की हुई मौत

mobile-carry-in-firozpur

114
0

फिरोजपुर के गांव भावड़ा में मोबाइल को लेकर दो आपसी गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि वहां गोली चल गयी और एक ही घर दो बेटों की मौत हो गई। फ़रीदकोट के गांव आराईआ वाला के दो सगे भाइयों को जख्मी हालत में फ़रीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल हस्प्ताल में करवाया गया था भर्ती जहा दोनों भाइयो की मौत हो गईं।म्रतक भाइयो के नाम जगदीश सिंह (34) और कुलदीप सिंह (36) पुत्र सोहन सिंहः बताये जा रहे है।इन दोनों की रात को ही मौत हो गई थी ,घटना करीब 7 बजे शाम की बताई जा रही है।