जालंधर-आदमपुर-होशियारपुर सड़क का निर्माण कार्य शुरु

65
0

आदमपुर (जालंधर): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लंबे समय से लटक रहे जालंधर-आदमपुर-होशियारपुर सड़क का निर्माण कार्य बुधवार को शुरु करवाया। इस प्रोजेक्ट पर 13.74 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के लोगों के लिए आज का दिन ‘ऐतिहासिक दिन’ है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट के मुकम्मल होने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को पूरा करना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है क्योंकि इससे जालंधर शहर से होशियारपुर जाने वाले लोगों और माता चिंतपुरनी के पवित्र स्थान के दर्शन के लिए जाने वालों और अन्य स्थानों पर पहुंचने वाले राहगीरों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी।

मान ने कहा कि यह प्रोजेक्ट मुकम्मल होने से इस क्षेत्र में व्यापार और उद्योग को भी उपयुक्त बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस सड़क का काम शुरु होना राज्य सरकार की लोगों के साथ किये वादे को पूरा करने के प्रति गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जालंधर सीट से विजयी नये सांसद सुशील कुमार रिंकू का शपथ लेना हालांकि अभी बाकी है, लेकिन सड़क का काम शुरु भी हो चुका है।

उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण सितम्बर तक मुकम्मल कर लिया जायेगा। सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए अपना वायदा पूरा किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस सड़क के निर्माण के लिए गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य को पूरा करते समय उच्च गुणवत्ता के मानक का पालन किया जाना चाहिए। मान ने कहा कि वह स्वयं भी इस प्रोजेक्ट की प्रगति का जायज़ा लेते रहेंगे जिससे काम को समय पर पूरा किया जा सके।