पटियाला : एक तरफ जहां समाज सेवी संस्थाएं और सरकार जीवन बचाने के लिए पौधे लगाने का अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ पटियाला जिले में देवीगढ़ रोड पर पंजोला गांव में मौजूदा कांग्रेसी सरपंच द्वारा सड़क पर लगे 7 हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है।
बता दें कि इस मौके पर गांव के रहने वाले गुरचरण ने कहा कि मेरे घर के बाहर भी पेड़ थे, लेकिन इस व्यक्ति ने मिलीभगत से पिछले 8 सालों से लगे पेड़ को काट दिया है। पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमारी जान उनके साथ है, मैंने 100 नंबर और 112 नंबर पर भी फोन किया लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। शख्स ने कहा कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं, पेड़ काटने वाले कांग्रेसी सरपंच हरि कृष्ण ने कहा कि गांव में मनरेगा से सड़क पास हुई है। ग्रामीण काफी देर तक परेशान रहे लेकिन यह एक निजी जगह है। हमने उस व्यक्ति से बात की जिसकी यह जगह है, हमने उसे बताया कि ये पेड़ बाधा बन रहे हैं। उनकी सहमति से हमने पेड़ काटे हैं.’ हालांकि, जब हमने इस मुद्दे पर वन विभाग से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें अभी शिकायत मिली है. हम मौके पर जाकर उचित कार्रवाई करेंगे।