पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज अमर शहीद राजगुरु को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘हम भी चुप रहो।हमें भी माता-पिता ने पाला है और दर्द सहा है।’अमर शहीद राजगुरु जी…जिनका नाम संसार के अंत तक अमर रहेगा। आज उनकी जयंती पर मैं हृदय से नमन करता हूँ।
CM मान ने ट्वीट कर अमर शहीद राजगुरु को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
cm-mann-tweeted-the-immortal-martyr-ra