CM Mann ने महाडिबेट के बाद विरोधियों पर साधा निशाना, किया ये ट्वीट

61
0

आज पंजाब में महाडिबेट के बाद सीएम मान ने ट्वीट कर अनुपस्थित विरोधियों पर जमकर तंज कसे हैं , उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब और पंजाबियों को किसने, कब और कैसे धोखा दिया.. दर्दी कौन है और गद्दार कौन है, सारा हिसाब-किताब आज होना था, लेकिन दुर्भाग्य है कि मेरे आह्वान के बावजूद, जिन्होंने अब तक राज किया, वे सार्थक बहस से भाग गए। अगर जनता ने हरा दिए तो इसका मतलब ये नहीं कि सारे पाप माफ हो गए…कुर्सियों के लालची लोगों की कुर्सियां ​​आज पूरे पंजाब के सामने खाली रह गईं। पंजाब के लिए उनके इरादे भी खोखले हैं। SYL समेत हर मुद्दा जनता के सामने रखा। पंजाब के साढ़े तीन करोड़ लोग, अब जज करेंगे फैसला।