CM मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर किया नमन, कहा- वह हमारे विचारों में सदैव अमर रहेंगे

cm-respected-martyr-e-azam-bhagat-singh

87
0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया। जिस दौरान उन्होंने ने ट्वीट करते हुए कहा- मैं जज्बातों की किताब हूं.. मेरे शब्द स्टील के बने हैं देशभक्ति मेरा शरीर है.. और इरादा क्रांतिकारी है..!
शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह… जो दुनिया के अंत तक हमारे दिलो-दिमाग पर राज करते रहेंगे… भगत सिंह के इंकलाब के नारे जुल्म की आग जब भी उठेगी, ठंडी करते रहेंगे… आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर मैं उस क्रांतिकारी आत्मा को हृदय से नमन करता हूं… भगत सिंह हमारे विचारों में सदैव अमर रहेंगे…