आज भगत पूरन सिंह जी की पुण्य तिथि पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “जब मैं अपनी मां के साथ चलता था तो मेरी मां कहती थीं…बेटा, इस कंडे को उठा दे कहीं ये किसी के पैर में न लग जाए। ईंट, रोड़ा उठादे नहीं तो बैल का ज़ोर लगेगा अगर गाड़ी का पहिया इसके ऊपर से गुजरा”
यह भगत पूरन सिंह जी की सेवा भावना की शुरुआत थी…वे असहायों के सहारा बन गये…दुखियों के दर्दी बन गये…एक ऐसी शख्सियत जिसने मानवता की खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज भगत पूरन सिंह जी की पुण्य तिथि पर मैं दिव्य आत्मा को नमन करता हूँ….