CM मान की पंजाब पुलिस को सौगात, नए High Teck वाहनों को दी हरी झंडी

59
0

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के मानव तस्करी विरोधी यूनिट को मजबूत करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा विशेष कदम उठाया गया है। सी.एम. भगवंत मान द्वारा आज यहां यूनिट के काफिले में 16 नई महिंद्रा बोलेरो गाड़ियां और 56 मोटरसाइकिलो को शामिल किया गया है। इन वाहनों को सी.एम. मान द्वारा हरी झंडी दिखाई गई।

इस मौके पर सी.एम. मान ने कहा कि वह बार-बार कहते हैं कि पंजाब पुलिस को अपडेट किया जा रहा है और टेक्नोलॉजी में पंजाब पुलिस को देश की नंबर वह पुलिस बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह सुरक्षित हाथों में है और एक्शन में है। इसके साथ ही पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि फर्जी ट्रैवल एजेंटों के कारण युवाओं की जिंदगी खराब हो रही है और पंजाबियों को बाहर जाकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते पंजाबियों को जागरूक होने की जरूरत है।