Kargil में शहीद संगरूर के जवान परमिंदर सिंह की खबर पर CM Mann ने जताया दुःख

young men martyred in kargil sangrur

70
0

संगरूर जिले के गांव छाजली के सेना का जवान परमिंदर सिंह कारगिल में शहीद हो गया। इस दुखद समाचार पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुःख जताया है। उन्होंने कहा, देश के लिए शहीद हुए जवान की वीरता को सलाम। साथ ही, परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। इस मुश्किल घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ है। परिवार को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।