CM Mann ने भाई रणजीत सिंह ढडरियां वाले की मां Parminder Kaur के निधन पर किया शोक व्यक्त

cm-mann-ne-bhai-ranjit-singh-dhadariya

148
0

चंडीगढ़ : भाई रणजीत सिंह ढडरियां वाले की माता परमिंदर कौर जी का कल निधन हो गया, जिसके बाद हर तरफ शोक की लहर है। वहीं भगवंत मान ने भी उनके निधन पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, सिख धर्म और गुरबानी के प्रख्यात प्रचारक भाई रणजीत सिंह ढडरियां वाले जी की पूज्य माता परमिंदर कौर जी के निधन का समाचार हुआ। मैं इस दुख की घड़ी में परिवार और भाई साहब के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोक संतप्त आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार और प्रियजनों को साहस दें।