15 अगस्त को 45 के करीब कैदियों को छोड़ने का CM Mann कर सकते हैं ऐलान

close-to-45-of-prisoners-15-aug

90
0

चंडीगढ़ : शुक्रवार को जो कैबिनेट की बैठक हो रही है, उसमें कुछ कैदियों की रिहाई का एजैंडा भी रखा जाएगा। सरकारी सूत्रों का कहना है कि 15 अगस्त पर मुख्यमंत्री भगवंत मान 45 के करीब कैदियों की रिहाई का ऐलान करेंगे। यह ऐसे कैदी हैं, जिन्होंने अपनी सजा के दौरान अच्छा आचरण दिखाया है और सजा काटते समय कोई भी गलत काम नहीं किया। लगभग इनकी सजा भी पूरी होने के करीब है। सिर्फ ऐसे कैदियों को ही छोड़ा जाएगा, जो छोटे-मोटे जुर्मों में शामिल थे। जिन्होंने संगीन जुर्म किए हैं, उनके केस पर विचार नहीं किया जाएगा। पता चला है कि जेल विभाग ने ऐसे कैदियों की सूची सरकार को सौंप दी है और इसके बारे में शुक्रवार को कैबिनेट में चर्चा होगी, जिसमें अंतिम फैसला होगा।