CM भगवंत मान ने ट्वीट कर सभी युवाओं को दी अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई

cm-bhagwant-mann-tweeted-all-this

119
0

“मैं राहों पर नहीं चलता, मैं चलता हूं तो राह बनते हैं। ”
युगों-युगों से काफिले आते , इसका गवाह बनन्ने के लिए

सीएम मान ने ट्वीट कर कहा कि युवा हर देश की सबसे बड़ी ताकत है…युवाओं का जोश और मेहनत ही देश का भविष्य तय करती है…पंजाब में हमारी सरकार युवाओं को सही रास्ता दिखाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है…साथ ही नौकरियां भी दे रही हैं उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। आज मैं सभी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपके सभी सपने साकार हों, आपकी मेहनत निष्फल हो और आपका स्वास्थ्य एवं प्रगति होती रहे।