रामपुर की काशापाट पंचायत में फटा बादल, 3 घर हुए क्षतिग्रस्त, परिवारों को सुरक्षित स्थान पर किया गया शिफ्ट

Rampur-ki-Kashapat-Panchayat

134
0

रामपुर बुशहर  : हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में लगातार भारी बरसात ने कहर बरपा रहा है, जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश से विभिन्न स्थानों पर नुकसान के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला बीती रात भारी बारिश होने के कारण रामपुर बुशहर की दुर्गम पंचायत का काशापाट में सामने आया हैं, जहां पर बादल फटने से 3 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके साथ खेत व सेब के पेड़ भी नष्ट हुए हैं।

वहीं जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान पुष्पा सनाटू ने बताया कि वीरवार रात लगभग साढ़े 11 बजे क्षेत्र में भारी बारिश हुई। उसी दौरान काशापाट पंचायत की सौर दौगरी नामक स्थान पर बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई, जहां पर तीन घरों को भारी नुकसान हुआ हैं। उन्होंने बताया कि घरों में पूरी तरह से दरारे आ चुकी है और इसके साथ कई बीघा भूमि भी नष्ट हुई है। वहीं इससे सेब के पौधे भी पूरी तरफ से नष्ट हुए हैं। उन्होंने बताया कि वहीं प्रभावित परिवारों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है।

प्रभावितों में थोई राम पुत्र परमु राम निवासी सौर दौगरी काशापाट तहसील रामपुर जिला शिमला, रूप सिंह पुत्र थोई निवासी सौर दौगरी काशापाट तहसील रामपुर जिला शिमला मौजूद है। इसके साथ लोगों के खेत व फलों के पौधे भी नष्ट हुए हैं। प्रधान ने बताया कि काशापाट पंचायत में भी भारी बरसात व भूस्खलन से विभिन्न स्थानों पर नुकसान हो रहा हैं। रामा नामक स्थान पर भी भारी भूस्खलन होने से लोगों के घरों को खतरा बना हुआ हैंं। वहीं प्रधान ने बताया कि काशापाट के लिए सड़क भी बंद पड़ चुकी है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से आग्रह किया है कि काशापाट पंचायत में राजस्व विभाग की टीम मौसम साफ होते ही क्षेत्र में नुकसान का जायजा लें और प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करने का प्रयास करें।